होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

खाटूश्यामजी में 5 मार्च तक धारा-144 लागू, उपखंड अधिकारी ने दिए निर्देश  

12:48 PM Feb 07, 2023 IST | Supriya Sarkaar

सीकर। खाटूश्यामजी मेले को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रशासन की ओर से खाटूश्यामजी में धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई है। इसको लेकर दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि 22 फरवरी से 4 मार्च तक खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुन मेला आयोजित होगा। वहीं एहतियात के तौर पर नगर में आज से धारा 144 की घोषणा की गई है। 

इन पर रहेगी रोक 

मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लगाई गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र पर पूर्णतया रोक रहेगी। प्रशासन की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया है कि आज से 5 मार्च तक किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रयोग और प्रदर्शन पर पूर्णतया रोक रहेगी। 

85 दिन बाद खुला मंदिर

आपको बता दें कि बाबा श्याम का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 6 फरवरी को खोला गया था। इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर 4.15 बजे खाटू श्याम बाबा का दरबार खुलेगा। बता दें कि 13 नवंबर से ही मंदिर के पट बंद थे। इस दौरान यहां श्याम भक्तों को सुगम दर्शन कराने के लिए निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। यह मेला 4 मार्च तक चलेगा।

खाटू धाम में हुए ये विकास कार्य

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर 75 फीट वाले रास्ते से मेला ग्राउंड में 14 लंबी लाइनें लगाने की व्यवस्था की हैं। पहले यहां 4 लाइनें थीं। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं के निकले के लिए प्राचीन कानपुर धर्मशाला में से 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। खाटू कस्बे में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कस्बे में कई सड़कों पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है। वहीं, कई जगह सड़क का निर्माण कार्य अभी जारी है। लखदातार ग्राउंड में टीनशेड लगाई गई है और रींगस रोड पर 4 किलोमीटर का पैदल मार्ग बनाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

(Also Read- बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 85 दिन बाद आज खुलेंगे खाटू धाम के पट)

Next Article