होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वैज्ञानिकों ने आइंस्टीन के सिद्धांतों को भी दे डाली चुनौती, ब्लैक होल की डार्क एनर्जी को लेकर किया दावा  

07:58 AM Feb 19, 2023 IST | Supriya Sarkaar

लंदन। दुनियाभर के वैज्ञानिक मान चुके हैं कि एक विशाल ब्लैक होल कुछ भी निगलकर खत्म कर सकता है। हालांकि, अब कुछ वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल्स पर किए नए शोध के आधार पर दावा किया है कि कई आकाशगंगाओं के केंद्र में पाए जाने वाले यही विशाल ब्लैक होल ब्रह्मांड के विस्तार के कारणों से पर्दा उठा सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रह्मांड लगातार और तेजी से विस्तार कर रहा है। इसकी वजह ब्लैक होल और उसके अंदर बनने वाली डार्क एनर्जी में छिपी है। वैज्ञानिकों ने यूनिवर्स के बहुत बड़े रहस्य से पर्दा उठा दिया है। 

(Also Read- अमेरिका में बर्फीला तूफान : गाड़ियों में जमे मिले शव, देखें ‘हिम युग’ की तस्वीरें)

पहली बार कब ढूंढी गई थी डार्क एनर्जी 

नए शोध के पक्ष में खड़े वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्लैक होल में बनने वाली में ब्रह्मांड को जोड़कर रखने का रहस्य छिपा हो सकता है। वैज्ञानिकों ने पहली बार 1990 के दशक के अंत में डार्क एनर्जी का प्रस्ताव दिया था। तब दूर के सितारों के मापन से पता चला था कि ब्रह्मांड का विस्तार तेज हो रहा था। खोज ने खगोलविदों के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया कि जब गुरुत्वाकर्षण विस्तार को धीमा कर रहा है, तो इसे तेजी से क्या चला सकता है?

चुनौती आइंस्टीन के सिद्धांत को 

इस नई खोज ने दुनिया महान वैज्ञानिकों में एक अल्बर्ट आइंस्टीन के सिद्धांतों को भी चुनौती दे डाली है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ब्लैक होल के अंदर बनने वाली डार्क एनर्जी खत्म नहीं होती है। ब्लैक होल डार्क एनर्जी का स्रोत है। ये सितारों के ब्लैक होल के निगलने, टूटने और खत्म होने के दौरान पैदा होती है। हालांकि, कुछ वैज्ञानिक इस थ्योरी से असहमत भी हैं। उनका कहना है कि ब्लैक होल और डार्क एनर्जी को जोड़कर पेश करना जल्दबाजी होगी।

(Also Read- इंसानों को सिग्नल भेज रहे एलियंस, 2023 में धरती पर कदम रखेगा ये प्राणी!)

Next Article