होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

SBI ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

12:03 PM May 03, 2023 IST | Supriya Sarkaar

भारतीय स्टेट बैंक ने सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर एससीओ रेगुलर और कॉन्ट्रैक्चुअल के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। जो कि 19 मई 2023 तक चलेगी। केंडिडेट को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा और पदों की जानकारी नीचे दी गई है। 

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 मई 2023

आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि- 19 मई 2023

परीक्षा की तिथि- जून 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगी आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए केंडिडेट को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी होगी। परीक्षा फीस का भुगतान केंडिडेट ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।

कौन कर सकतें हैं अप्लाई 

एसबीआई विशेषज्ञ अधिकारी अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 31 मार्च 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए कोई न्यूनतम आयु तय नहीं की गई है। लेकिन अधिकतम आयु 31 से 42 वर्ष है। सभी पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या- 217

एससीओ नियमित पोस्ट के लिए- 182 पद

एससीओ संविदात्मक- 35 पद

(Also Read- Government Job: 322 पदों के लिए यूपीएससी में निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन)

Next Article