इस सरकारी बैंक को हुआ 14205 करोड़ रुपए का मुनाफा, शेयरों में आ सकती है जोरदार तेजी
2023 की शुरूआत से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को दिसंबर 2022 तिमाही में 14205 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना एसबीआई का तिमाही मुनाफा 68.5 फीसदी बढ़ा है। बेहतरीन ब्याज आय और खराब ऋण प्रावधान में गिरावट की वजह से बैंक के मुनाफे में यह तकड़ा उछाल आया है। सरकारी बैंक के अच्छे मुनाफे के बाद शेयर मार्केट एक्सपर्ट, एसबीआई के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी आ सकती है और यह 730 रुपए के स्तर पर पहुंच सकते हैं।

आ सकती है SBI के शेयरों में जोरदार तेजी
ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने एसबीआई के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और बैंक के शेयरों को 730 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट ग्रोथ की रफ्तार, शानदार ट्रेजरी परफॉर्मेंस और सुपीरियर क्रेडिट बिहेवियर के कारण सभी पैरामीटर्स पर जोरदार परफॉर्मेंस दिखाया है।

SBI शेयर की प्राइस हिस्ट्री
ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने एसबीआई को बाय रेटिंग दी है और शेयरों के लिए 650 रुपए का टारगेट दिया गया है। आकड़ों की देखें तो पिछले एक महीने में एसबीआई के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है। सरकारी बैंक के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 629.65 रुपए है। वहीं पिछले 6 महीनों में एसबीआई के शेयरों ने अपने निवेशकों को 5 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।