For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

SBI Home Loan Offer: अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एसबीआई से सस्ती दरों पर होम लोन लेने का यह आखिरी मौका हो सकता है। एसबीआई का विशेष होम लोन ऑफर दिसंबर में खत्म होने जा रहा है।
06:38 PM Nov 28, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
sbi home loan offer  होम लॉन के लिए sbi में चल रहा खास ऑफर  31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

SBI Home Loan Offer: अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एसबीआई से सस्ती दरों पर होम लोन लेने का यह आखिरी मौका हो सकता है। एसबीआई का विशेष होम लोन ऑफर दिसंबर में खत्म होने जा रहा है। इसके तहत सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर 0.65 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2023 तक वैध है।

Advertisement

सिबिल स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। इसे 300 और 900 के बीच मापा जाता है, यह जितना अधिक होता है। कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना है। इसका उपयोग होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और कार लोन आदि लेते समय किया जाता है।

एसबीआई की वेबसाइट पर जानकारी

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 750 से 799 और उससे अधिक सीआईबीआईएल स्कोर वाले लोगों को 0.55 फीसदी की छूट के साथ 8.60 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है। CIBIL स्कोर 700-749 वाले ग्राहकों को 0.65 प्रतिशत की छूट के साथ 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है।

सिबिल स्कोर पर नहीं छूट

वहीं, 550 से 699 तक सिबिल स्कोर वालों को बैंक की ओर से किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। इन्हें 9.45 फीसदी और 9.65 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है. वहीं, बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को भी बैंक की ओर से इस ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। एसबीआई होम लोन टेकओवर और रेडी टू मूव प्रॉपर्टी पर 20 बेसिस प्वाइंट की छूट दे रहा है। बिल्डर टाईअप प्रॉपर्टी पर होम लोन लेने पर बैंक की ओर से 5 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

.