For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चेहरे के रुखेपन को कहे बाय-बाय, अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

04:37 PM Jan 25, 2023 IST | Prasidhi
चेहरे के रुखेपन को कहे बाय बाय  अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

आज कल के पॉल्युशन भरे एनवायरमेंट में हमारी त्वचा आसानी से डल हो जाती है। नतीजा ये होता है कि, स्किन पर डेड सेल्स जम जाते हैं और ऐसा लगता है कि मैंल जम गया है। डेड स्किन के कारण ही स्किन फटी-फटी भी नजर आने लगती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने में बेसन काफी फायदेमंद होता है। इसे आप अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

Advertisement

बेसन और ओटमील

इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ओटमील मिला लें। ध्यान रहे कि इस स्क्रब को बनाने के लिए आप ओटमील को बारीक पीसें। इसके बाद कटोरी में 2 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिला लें। इन सभी चीजों को मिलाकर स्क्रब बना लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलें, इस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार भी आएगा।

बेसन और मेथी के दाने

आपके चेहरे पर डेड स्किन और ब्लैकहेड्स आसानी से नज़र आ जाते हैं तो इसके लिए बेसन और मेथी के दानों को पीसकर बनाए गए पाउडर बना लें। अब इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

बेसन और दही

स्किन से डेड लेयर हटाने के लिए बेसन और दही को मिलाकर लगाना बेस्ट आप्शन है। इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच भरकर दही और जरूरत के अनुसार पानी मिला लें। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथ से लगाकर मलें और फिर धो लें।

.