होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पेट्रोल पंप पर शराबियों का हुड़दंग, पैसे मांगे तो सेल्समैन को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

जिले में बौली थाना क्षेत्र के जस्टाना में लालसोट-कोटा मेगा हाइवे स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार रात शराबियों ने जमकर हुड़दंग किया।
02:47 PM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat

सवाई माधोपुर। जिले में बौली थाना क्षेत्र के जस्टाना में लालसोट-कोटा मेगा हाइवे स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार रात शराबियों ने जमकर हुड़दंग किया। इतना ही नहीं शराबियों ने सेल्समैन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसके पास से नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।

वहीं, अब वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार बदमाश लाठी-डंडों से सेल्समैन पर हमला कर रहे है। इस हादसे में सेल्समैन घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण मीणा ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार होकर तीन युवक पेट्रोल पंप पर आए। उस समय पेट्रोल पंप पर एक ही सेल्समैन था। दूसरा सेल्समैन किसी काम से पीपल्दा गया हुआ था। मौके पर मौजूद सेल्समैन गोलू मीणा के मुताबिक तीनों युवकों ने बाइक की टंकी फुल भरने की बात कही। जिसके बाद सेल्समैन ने उनसे पैसे देने के लिए बोला।

पैसे मांगने की बात पर ही तीनों युवकों ने सेल्समैन से गाली गलौज की और उसके बाद डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान सेल्समैन के पीठ व पैरों पर वार किए गए। जिसके बाद आरोपियो ने सेल्समैन से कुछ नकदी भी छीन ली और फिर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण मीणा ने बताया कि रोकड़ मिलान करने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी धनराशि आरोपियों द्वारा छीन कर ले जायी गई है। सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सेल्समैन से मामले की पूरी जानकारी ली।बहरहाल पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वही पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Next Article