For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पूनिया का राहुल गांधी से सोलहवां सवाल, पूछा- वागड़ में आत्महत्या का सिलसिला कब थमेगा?

10:56 PM Dec 20, 2022 IST | Jyoti sharma
पूनिया का राहुल गांधी से सोलहवां सवाल  पूछा  वागड़ में आत्महत्या का सिलसिला कब थमेगा

सतीश पूनिया ने आज राहुल गांधी से अपना सोलहवां सवाल पूछा। आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आखिरी दिन भी है। पूनिया ने राहुल से पूछा कि वागड़ अंचल में सुसाइड के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए सरकार उचित कदम कब उठाएगी?

Advertisement

सरकार क्यों नहीं उठा रही खुदकुशी रोकने के लिए कदम

पूनिया ने कहा कि राजस्थान का बागड़ इलाका जनजाति अंचल में शामिल है यहां युवक-युवती लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। आखिर इस क्षेत्र में खुदकुशी करने का यह सिलसिला कब और कैसे थमेगा? क्या कांग्रेस पार्टी इन युवाओं की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं है? या इन्हें आत्महत्या करने से रोकने के लिए कोई कोशिश करेगी या नहीं? सतीश पूनिया ने कहा मेरा सोलहवां सवाल राहुल गांधी से है कि वे वागड़ अंचल में आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने के निर्देश कब देंगे।

सतीश पूनिया यह पूछे अब तक के सवाल

पहला सवाल- किसानों से किया कर्जमाफी का वादा कब पूरा होगा?

दूसरा सवाल- राजस्थान की जनता को अपराधियों से कब मिलेगी मुक्ति ?

तीसरा सवाल- दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब थमेगा?

चौथा सवाल- राजस्थान के नौजवानों के रोजगार की मांग कब पूरी होगी?

पांचवां सवाल- मंदिरों में जाना सियासी पाखंड है या आस्था?

छठवां सवाल- प्रदेश में अवैध खनन पर कब लगाम लगेगी?

सातवां सवाल- प्रदेश के लोगों को महंगाई की मार से कब मिलेगी मुक्ति?

आठवां सवाल- राजस्थान की जनता को सस्ती एवं पूरी बिजली कब मिलेगी?

नवा सवाल- भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी?

दसवां सवाल- प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी?

ग्यारवां सवाल – वन क्षेत्र में अवैध कटाई पर रोक कब लगेगी?

बारहवां सवाल – लंपी बीमारी में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कब होगी?

तेरहवां सवाल- पुलिस के आधुनिकीकरण और सुविधाओं का विस्तार कब होगा?

चौदहवां सवाल – कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेगी?

पंद्रहवां सवाल – राजस्थान सरकार आदिवासी जनता की सहूलियत के लिए कब काम करेगी?

.