For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जोधपुर प्रवास पर आए सतीश पूनिया ने कहा पूर्व सीएम गहलोत पहले खुद के गिरेबान में झांके

06:45 PM Nov 16, 2024 IST | Anand Kumar
जोधपुर प्रवास पर आए सतीश पूनिया ने कहा पूर्व सीएम गहलोत पहले खुद के गिरेबान में झांके

Rajasthan Politics:भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सतीश पूनिया ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के अंदर बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के मामले में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होने की जरूरत है ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति नही हो. यह राजस्थान की परंपरा नही रही है. जोधपुर से सतीश पूनिया जयपुर के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले उपचुनाव में भाजपा द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने का उन्होंने दावा किया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में भी कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. गहलोत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, उन्हें बयानबाजी से पहले सोचना चाहिए.

Advertisement

गहलोत शासन में दुष्कर्म के बडी संख्या में मुकदमे हुए थे दर्ज,पूनिया

एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नही हो. उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसके शासन में कानून एवं शांति व्यवस्था चौपट हो गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे. गहलोत के शासन में अराजकता और अन्य अपराधों की तस्वीर देखने को मिली थी. उन्होने कहा कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उनके शासन में बलात्कार के बडी संख्या में मुकदमे दर्ज हुए है.

भाजपा अधिकांश सीटो पर जीत करेगी हासिल

गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत ने यहां की पुलिसिंग को कमजोर किया है. भाजपा ने उसे सुधारने के साथ दुरूस्त करने का काम भी किया है. पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र में हमारा जो संविधान है उसका मर्यादा से पालन करना चाहिए, हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. समाज में गरिमा और मर्यादा बनी रहनी चाहिए. लोकतंत्र में ब्यूरोक्रेसी, डेमोक्रेसी और राजनेता को मिलकर काम करना चाहिए ताकि देश प्रदेश का विकास हो सके. इनके संबंध भी ठीक होने चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो. यह राजनीतिक दलों के लिए सीख है. चुनाव को लेकर पूनिया ने कहा कि बीजेपी अधिकाश सीटें जीतेगी.

.