सतीश पूनिया का राहुल गांधी से 17वां सवाल, पूछा- नॉन टीएसपी वाले क्षेत्र में जनजाति के नौजवानों की कब होगी भर्ती?
बासंवाड़ा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज बांसवाड़ा दौरे पर रहे। उन्होंने यहां के कुशलगढ़ में जनाक्रोश यात्रा निकाली और जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने राहुल गांधी से अपना 17वां सवाल भी पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि नॉन टीएसपी वाले क्षेत्र में जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी?
कांग्रेस के अध्यक्ष तक जनता के बीच बोलते हैं झूठ
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता जनता से झूठ बोलता है, उनके नेता राहुल गांधी, उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनता के बीच खड़े होकर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस पार्टी नॉन टीएसपी का तबादला उनके क्षेत्र में करेगी। जो सीटें खाली होंगी वो टीएसपी के नौजवनों से भरी जाएंगी। मैं जनता की अदालत से राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जो नॉन टीएसपी की सीटें खाली होंगी, वहां उस क्षेत्र के नौजवानों का तबादल कब होगा। उस सीट पर शिक्षकों की, जनजाति के नौजवानों की भर्ती कब होगी।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सुनाया ऑडियो
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी से मैं रोज सवाल पूछता हूं लेकिन वे जवाब नहीं देते और नाराज भी होते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि आज पूरा हिंदुस्तान और राजस्थान राहुल गांधी और कांग्रेस से बेहद नाराज है। इस समय वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा में आप खूब नाचो, गाओ लेकिन जिस प्रदेश में आप आए हो वहां की समस्याओं से आप मुखातिब होने चाहिए। आपकी सरकार क्या कर रही है आपको पता होना चाहिए। टीएसपी को लेकर पूनिया ने कांग्रेस नेता और पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा की घोषणा करते हुए एक ऑडियो भी जनसभा में लोगों को सुनाया। पूनिया ने कहा कि आपसे जो झूठ बोला जा रहा है आपको यह पता होना चाहिए।
सतीश पूनिया यह पूछे अब तक के सवाल
पहला सवाल- किसानों से किया कर्जमाफी का वादा कब पूरा होगा?
दूसरा सवाल- राजस्थान की जनता को अपराधियों से कब मिलेगी मुक्ति ?
तीसरा सवाल- दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब थमेगा?
चौथा सवाल- राजस्थान के नौजवानों के रोजगार की मांग कब पूरी होगी?
पांचवां सवाल- मंदिरों में जाना सियासी पाखंड है या आस्था?
छठवां सवाल- प्रदेश में अवैध खनन पर कब लगाम लगेगी?
सातवां सवाल- प्रदेश के लोगों को महंगाई की मार से कब मिलेगी मुक्ति?
आठवां सवाल- राजस्थान की जनता को सस्ती एवं पूरी बिजली कब मिलेगी?
नवा सवाल- भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी?
दसवां सवाल- प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी?
ग्यारवां सवाल – वन क्षेत्र में अवैध कटाई पर रोक कब लगेगी?
बारहवां सवाल – लंपी बीमारी में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कब होगी?
तेरहवां सवाल- पुलिस के आधुनिकीकरण और सुविधाओं का विस्तार कब होगा?
चौदहवां सवाल – कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेगी?
पंद्रहवां सवाल – राजस्थान सरकार आदिवासी जनता की सहूलियत के लिए कब काम करेगी?
सोलहवां सवाल- वागड़ में आत्महत्या का सिलसिला कब थमेगा?