For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Saras Milk Price Hike : आज से सरस टोंड महंगा, कल से गोल्ड और अन्य ब्रांड भी ज्यादा कीमतों में मिलेंगे

07:50 PM Jan 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
saras milk price hike   आज से सरस टोंड महंगा  कल से गोल्ड और अन्य ब्रांड भी ज्यादा कीमतों में मिलेंगे

जयपुर। जयपुर डेयरी ने सरस के टोंड दूध पर 2 रुपये बढ़ोत्तरी करने के बाद गोल्ड, स्टेण्डर्ड और डीटीएम के दामों में इजाफा कर दिया है। जयपुर डेयरी ने सरस गोल्ड (ऑरेंज थैली), सरस स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और सरस डीटीएम (पीली थैली) की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। सरस टोंड पर आज शाम से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई है। जबकि, सरस के दूसरे ब्रांड दूध की जो कीमतें बढ़ाई हैं, वह कल यानी 10 जनवरी की शाम से लागू होगी। सरस डेयरी ने जयपुर और दौसा जिलों में दूध के दाम बढ़ाए हैं। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। बता दें कि इससे पहले जयपुर डेयरी ने नवंबर में भी दूध के दाम बढ़ाए थे।

Advertisement

सरस टोंड की बढ़ी हुई दरें आज शाम से हुई लागू

सरस डेयरी के टोंड दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर थी। अब लोगों को प्रति लीटर पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। सोमवार शाम से टोंड दूध एक लीटर 48 रुपए के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। वहीं आधा लीटर टोंड दूध 24 रुपए की जगह 25 रुपए में मिलेगा।

कल से गोल्ड और दूसरे ब्रांड भी मिलेंगे महंगे

जयपुर डेयरी के आदेशों के मुताबिक, सरस का गोल्ड दूध आधा लीटर 31 रुपये की जगह 32 रुपये, वहीं एक लीटर 62 रुपए की जगह 64 रुपए मिलेगा। वहीं स्टेण्डर्ड दूध का आधा लीटर पैकेट 27 की जगह 28 रुपए में मिलेगा, जबकि एक लीटर 54 रुपए की जगह 56 रुपए में मिलेगा। वहीं स्मार्ट (डीटीएम) दूध 40 रुपए लीटर के बजाए 42 रुपए और आधा लीटर 20 रुपए की जगह 21 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक अब 25 रुपए की जगह 26 रुपए में मिलेगा। इन ब्रांड की बढ़ी हुई दरें कल यानी 10 जनवरी मंगलवार शाम से लागू होगी। सरस डेयरी के प्रवक्ता ने दूध की कीमतें बढ़ने के पीछे कारण दूध की सप्लाई का प्रभावित होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अन्य शहरों में भी दूध के दाम बढ़ सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल लंपी वायरस के कहर से जयपुर, दौसा समेत पूरे प्रदेश में कई जगह हजारों गाय मर गई थीं। इसके कारण डेयरी में दूध की सप्लाई प्रभावित हुई है। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण मदर और अमूल डेयरी की ओर से दिसंबर में दूध की कीमतों में की गई बढ़ोतरी बताया जा रहा है।

नवंबर में गोल्ड दूध हुआ था 2 रुपए लीटर महंगा…

जयपुर डेयरी ने पिछले साल से अब तक दूध के दाम में ये चौथी बार इजाफा किया है। इससे पहले साल 2022 में जून, सितंबर और नवंबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। जयपुर डेयरी ने नवंबर महीने में ऑरेंज थैली में बिकने वाले सरस गोल्ड ब्रांड के दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। सूत्र बताते हैं कि राजस्थान के दूसरे जिलों में भी सरस डेयरी और साथ ही अन्य डेयरियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं। जिसका सीधा असर करोड़ों लोगों पर पड़ेगा। अकेले जयपुर जिले में ही 70 लाख से ज्यादा लोग दूध का इस्तेमाल रोजाना करते हैं।

.