सरस डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, आज शाम से नए रेट होंगे लागू, जानिए कहां-कहां बढ़ाए दाम
जयपुर। लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। जयपुर डेयरी ने सरस दूध की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की है। सरस डेयरी ने टोंड दूध की कीमतों में 2 रुपए का रेट बढ़ाकर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जयपुर और दौसा जिलों में टोंड (नीली थैली) दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई दूध की कीमतें 9 जनवरी यानी सोमवार शाम से लागू हो जाएंगी। सरस डेयरी ने जयपुर-दौसा में ये दाम बढ़ाए हैं। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। बता दें कि इससे पहले जयपुर डेयरी ने नवंबर में भी दूध के दाम बढ़ाए थे। उस समय केवल गोल्ड ब्रांड पर ही 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
अब सरस डेयरी टोंड दूध 50 रुपए में मिलेगा
जयपुर डेयरी के आदेशों के मुताबिक, सरस डेयरी के टोंड दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर थी। अब लोगों को प्रति लीटर पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। सोमवार शाम से टोंड दूध एक लीटर 48 रुपए के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। वहीं आधा लीटर टोंड दूध 24 रुपए की जगह 25 रुपए में मिलेगा। दूध की कीमतें बढ़ने के पीछे कारण दूध की सप्लाई का प्रभावित होना बताया जा रहा है। सरस डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि फुल क्रीम दूध के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अन्य शहरों में भी दूध के दाम बढ़ सकते हैं।
बता दें कि पिछले साल लंपी वायरस के कहर से जयपुर, दौसा समेत पूरे प्रदेश में कई जगह हजारों गाय मर गई थीं। इसके कारण डेयरी में दूध की सप्लाई प्रभावित हुई है। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण मदर और अमूल डेयरी की ओर से दिसंबर में दूध की कीमतों में की गई बढ़ोतरी बताया जा रहा है।
जयपुर डेयरी ने एक साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम
जयपुर डेयरी ने पिछले साल दूध के दाम में ये चौथी बार इजाफा किया है। इससे पहले साल 2022 में जून, सितंबर और नवंबर में दूध की कीमतों में दो रुपए लीटर का इजाफा किया था।