संजय दत्त को जब पता चला कि कैंसर है तो ऐसी हो गई थी हालत, 24 महीने बाद किया खुलासा
संजय दत्त (Sanjay Dutt) को जब पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है तो अभिनेता के पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। उन्होंने तय कर लिया था कि भले ही वो मर जाएं पर कीमोथेरेपी नहीं करवाएंगे। हाल ही संजय दत्त ने एक इवेंट में दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें डॉक्टर ने बताया कि उन्हें कैंसर है तो उनका पहला रिएक्शन क्या था? उन्होंनें कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे पीठ में दर्द हो रहा था और मेरा ट्रीटमेंट गर्म पानी की बोतल और दर्द निवारक गोलियों से किया जा रहा था। एक दिन मैँ सांस नहीं ले पा रहा था तो मुझे अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन मुझे कैंसर की खबर अच्छे से नहीं दी गई थी।
यह खबर भी पढ़ें:-शाहरुख खान की 2023 में एक के बाद एक रिलीज होंगी ये फिल्में, 2024 की प्लानिंग का किया खुलासा
63 वर्षीय संजय का कहना है कि ‘मेरी पत्नी, मेरा परिवार या मेरी बहनें कोई भी मेरे आसपास नहीं था। मैं एकदम अकेला था कि अचानक से यह आदमी (डॉक्टर) आया और बोला-‘तुम्हे कैंसर है।’ मेरी पत्नी दुबई में थी, इसलिए प्रिया (बहन) मेरे पास आई। मेरा पहला रिएक्शन यह था कि जब आप ऐसा कुछ सुनते हैं तो आपकी पूरी जिंदगी आपकी आंखों के सामने घूम जाती है।’
संजय ने यह भी बताया कि कैसे उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मां नर्गिस की मौत पैनक्रिएटिक कैंसर से हुई थी और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा निधन ब्रेन कैंसर से हुआ था। वे कहते हैं, ‘मैंने पहली बार बात जो कही, वह यह थी कि कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहता था। अगर मैं मर रहा हूं तो मर जाऊंगा, लेकिन मैं कोई ट्रीटमेंट नहीं चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने परिवार को टूटते हुए देखा किया तो सोचा कि अगर मैं टूट गया तो मेरे परिवार वाले सारे बीमार पर पड़ जाएंगे। यही वजह थी कि उन्होंने कैंसर से लड़ने का फैसला लिया।
यह खबर भी पढ़ें:-फिल्म ‘कुत्ते’ पर गहराया विवाद, जोधपुर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
संजय दत्त के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो 2022 में वे तीन हिंदी फिल्मों ‘तुलसीदास जूनियर’ (OTT), ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘शमशेरा’ में नजर आए थे। इनमें से एक मूवी सफल रही थी। वहीं, पिछले साल उन्होंने फिल्म ‘KGF Chapter 2’ से कन्नड़ सिनेमा में भी डेब्यू किया, जो साल 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर ना केवल ब्लॉकबस्टर हुई, बल्कि 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी। संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में ‘द गुड महाराजा’ और ‘घुड़चढ़ी’ शामिल हैं, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी।