होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रेप पीड़ित महिला के आरोपों के बाद नपे सांगानेर एसीपी

पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सांगानेर एसीपी रामनिवास विश्नोई व रामनगरिया थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित किया है।
08:41 AM Feb 14, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सांगानेर एसीपी रामनिवास विश्नोई व रामनगरिया थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित किया है। पुलिस मुख्यालस से दी गई जानकारी में अधिकारियों को निलंबित करने के पीछे दोनों के एक जमीनी विवाद को परिवाद में दर्ज कर लटका रखना बताया जा रहा। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस मुख्यालय में न्याय की गुहार लगाई। विजिलेंस से मामले की जांच के बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया। दूसरी तरफ सांगानेर एसीपी रामनिवास विश्नोई के खिलाफ सोमवार को एक पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ड्रग सप्लाई करने वालों को बचाने का आरोप लगाया था। सोमवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक पीड़िता की तरफ से एडवोकेट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पीड़ित पक्ष सोमवार को ही डीजीपी उमेश मिश्रा से मिला था। पीड़िता के वकील ने आरोप लगाया कि रेप की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद जयपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच फर्जी तरीके से बनवाए गए मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफकेट के आधार पर आरोपियों ने कोर्ट से सुरक्षा (प्रोटेक्शन) हासिल कर ली। लड़की को उसके घर वालों से लेकर सौंपने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (हेबियस कॉपर्स) लगा दी। इस हाईप्रोफाइल गैंग रेप मामले की फाइल पुलिस मुख्यालय ने मंगा ली है। डीजीपी उमेश मिश्र के निर्देश पर गैंग रेप केस की फाइल एसीपी सांगानेर ऑफिस से मंगाकर एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव को सौंप दी है।

जिम संचालक के खिलाफ आरोप

इस गरोह का सरगना बताया जा रहा जिम संचालक यतेन्द्र सिंह चौहान उर्फ बिट्टा सिंह इलाके में बिट्टा दादा के नाम से चर्चित है। खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। उसने सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट की हुई है। उसे दिखाकर वह पुलिस वालों और स्थानीय लोगों पर रौब गांठता है। परिजनों का आरोप है कि इस गिरोह के चंगुल में और भी कई लड़कियां फं सकर ब्लैकमेल हो रही हैं। गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ की जाएगी तो बड़े खुलासे होंगे। कई पीड़िताओं ने इस गिरोह के खिलाफ आवाज उठाने वाली पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों को अपने शोषण की कहानी भी सुनाई है।

ड्रग एडिक्ट बनाने, यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने का भी मामला

पीड़िता की तरफ से सांगानेर एसीपी ऑफिस से सटे एक जिम का संचालक और उसके ट्रेनर पर आरोप लगाए। इसमें बताया कि इन्होंने कुछ हाईप्रोफाइल लोगों के साथ मिलकर बहन-बेटियों को जिम में जल्दी से फिट बनाने का झांसा देकर ड्रग एडिक्ट बनाने और फिर यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाला एक गिरोह चला रखा हैं। सांगानेर के ही एक परिवार की छात्रा ने वजन बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह पर यह जिम ज्वाइन किया था। जिम संचालक और उसके फिटनेस ट्रेनर ने जल्दी फिट होने के लिए सफे द पाउडर जैसा पदार्थ दवा बताकर पिलाना शुरू कर दिया। जिसकी छात्रा को लत हो गई। पाउडर के नाम पर जिम ट्रेनर व दूसरे आरोपी छात्रा को पाउडर पिलाने के नाम पर साथ ले जाते। ड्रग्स देकर उसका यौन उत्पीड़न किया और वीडियो व फोटोज को वायरल करने और घर वालों को भेज देने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगे।

Next Article