For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ग्रेट समर सेल 2023 : सैमसंग के इन मॉडल्स पर लगी ऑफर्स की झड़ी, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

अमेजन (Amazon) ग्रेट समर सेल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में ढेर सारे स्मार्टफोन और बाकी प्रोडक्ट़्स पर डील्स और डिस्काउंट कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं।
05:30 PM May 04, 2023 IST | BHUP SINGH
ग्रेट समर सेल 2023   सैमसंग के इन मॉडल्स पर लगी ऑफर्स की झड़ी  शुरुआती कीमत 6 999 रुपए

अमेजन (Amazon) ग्रेट समर सेल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में ढेर सारे स्मार्टफोन और बाकी प्रोडक्ट़्स पर डील्स और डिस्काउंट कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं। इस डील में सैमसंग के कई फोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है और आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। जो कस्मटर्स बजट में स्मार्टफोन तलाश रहे हैं वे Sumsang Galaxy M13 को 11,999 रुपए की जगह 9,600 रुपए और Sumsang Galaxy M04 को 8,4999 रुपए की जगह 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-1500 रुपए से कम का ये कूलर कुछ मिनटों में आपके कमरे को कर देगा शिमला जैसा ठंडा, कहीं भी कर सकते हैं फिट

Samsung Galaxy M14

इस सेल की खास बात यह है कि कस्टमर्स एंट्री लेवल 5G फोन यानी Samsung Galaxy M14 5G को 14,990 रुपए की बजाय 12,490 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप मीडियम रेंज में कोई फोन खरीदना चाहते हैं Samsung Galaxy M53 5G को 18,999 रुपए की जगह 14,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 FE

समर सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी पर 31,000 रुपए की बड़ी छूट दी जा रही है। ऐसे में अब कस्मटर्स 55,999 रुपए की बजाय 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस तरह से सैमसंग गैलेक्सी एस23 5 जी पर 5,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 74,999 रुपए की जगह 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं पिछले साल के फ्लैगशिप फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा पर भी कस्टमर्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर 15,0000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 1,09,999 रुपए की जगह 94,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-Poco C55 खरीदने को टूट पड़े लोग, बिग सेविंग डेज सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

सैमसंग के सबसे प्रीमियम Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस पर ग्राहक बैंक ऑफर के तहत 8,000 रुपए के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में ग्राहक इसे 1,24,999 रुपए की जगह 1,16,999 रुपए में खरीद पाएंगे।

.