Samsung Galaxy M33 5G हुआ 7,000 रुपए सस्ता, यहां मिल रहा है ये बंपर ऑफर
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के फिराक में हैं तो सैमसंग गैलेक्सी M33 5G पर 7,000 रुपए की बंपर छूट मिल रही है। इस फोन पर बेहतरीन डील ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रही है। इस वेबसाइट पर हर रेंज के फोन पर भारी बचत की जा सकती है। सैसमंग गैलेक्सी M 33 बेस्ट डील के तहत 24,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को आप अमेजन डील के तहत 17,999 रुपए में अपने घर ला सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर पूरे 7,000 रुपए की बचत की जा सकती है। फोन की यह कीमत 6GB+128GB स्टोरेज के लिए है। इस फोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-आधी कीमत में खरीदे आईफोन 12, मिल रहा है 29,250 रुपए का डिस्काउंट
स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी M33 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का TFT फुल HD प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080 x2408 का है और ये 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें चिपसेट Exynos 1280 ऑक्टाकोर SoC का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
50MP का कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M33 में क्वाट रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं इसका दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। साथ ही में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-छप्परफाड़ ऑफर : यहां 44 हजार का iPhone मिल रहा है केवल 13,749 रुपए में, आप भी लूट लो
6,000mAh की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी M33 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W USB Type C फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में यूजर्स को रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथे और जीपीएस शामिल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में टाइप सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।