होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F34 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

05:04 PM Aug 07, 2023 IST | Mukesh Kumar

Samsung Galaxy F34 5G : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सोमवार को सैमसन गैलेक्सी एफ34 5जी का नया फोन लॉन्च किया गया है। ई-कॉमर्स बेवसाइट Flipkart, Amazon पर यह स्मार्टफोन 20,000 हजार रुपए के बजट में उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन में 6.46 इंच की 120Hz sAMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

यह खबर भी पढृें:-नोकिया 150 और नोकिया 130 नए अवतार में लॉन्च, जानिए नए फीचर और खूबियां

Samsung Galaxy F34 5G की भारत में कीमत

Samsung Galaxy F34 5G के 6GB 128GB वैरिएंट की भारत में कीमत 18,999 है, जबकि 8GB 128GB विकल्प की कीमत 20,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में फ्लिपकार्ट के जरिए से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसमें हैंडसेट की शुरुआती डिलीवरी की तारीख 12 अगस्त बताई गई है।

वहीं आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारक रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई योजना का उपयोग कर सकते हैं। फोन की खरीदारी के दौरान 2,111 रु. कई ग्राहक रुपये तक की तत्काल छूट के लिए भी पात्र हो सकते हैं। अगर वे ICICI या कोटक बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं तो 1,000 रुपए ऐसे कई अन्य बैंक ऑफर हैं जिनका फायदा आप कुछ शर्तों को पूरा करने पर उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F34 5G में 6.46 इंच FHD sAMOLED डिस्प्ले प्रदान की गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 साइज, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस Exynos 1280 आर्किटेक्चर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB/128GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर, डीएनएस सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस हिस्से की लंबाई 161.7 मिमी, चौड़ाई 77.2 मिमी, चौड़ाई 8.8 मिमी और वजन 208 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 लुटेरों का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy F34 5G में 6,000mAh की बैटरी है जो लंबे समय तक चल सकती है।

Next Article