होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सलमान खान को फिर मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

04:22 PM Apr 14, 2025 IST | Ashish bhardwaj

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे उनके फैंस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें कहा गया कि सलमान की गाड़ी को बम से उड़ा दिया जाएगा और उन्हें उनके घर में ही मार दिया जाएगा।

जैसे ही यह संदेश मिला, पुलिस तुरंत हरकत में आई और वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और सलमान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।

गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उनके गैंग से सलमान की पुरानी दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है। पिछले साल अप्रैल में उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद सलमान ने अपने घर को बुलेटप्रूफ करवा लिया था।

इतना ही नहीं, उनके करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी पर भी खुलेआम फायरिंग हुई थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी। इन घटनाओं के चलते सलमान खान की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है।

अब एक बार फिर से उनकी जान को खतरा मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और जांच के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है। सलमान खान के चाहने वाले एक बार फिर उनके सुरक्षित रहने की दुआ कर रहे हैं।

Next Article