होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सैनी समाज मांग रहा 12 प्रतिशत आरक्षण, जयपुर-भरतपुर NH जाम, पुलिस पर पथराव

09:02 AM Apr 22, 2023 IST | Supriya Sarkaar

पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर से आरक्षण आंदोलन भड़कता दिखाई दे रहा है। इस बार सैनी समाज की तरफ से अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए जयपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे नंबर-21 को जाम कर दिया। आंदोलनकारी शुक्रवार देर रात तक अरोदा-बेरी के बीच हाईवे पर हाथों में लाठियां व पत्थर लेकर डटे हुए थे। सरकार की तरफ से इस मामले में पहले भरतपुर में और फिर जयपुर में वार्ता की गई, जो विफल रही। 

हाईवे जाम होने के कारण पुलिस ने नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से यातायात को डायवर्ट कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। तनाव बढ़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मामले पर प्रशासन के आलाधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 

पहले ही किया था ऐलान 

सैनी, कुशवाह, मौर्य, माली समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पहले ही सड़क जाम करने का ऐलान किया हुआ था। पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए सुबह से ही हाईवे से जुड़े गांव के रास्तों को ब्लॉक कर दिया, जिससे आंदोलनकारी हाईवे पर नहीं पहुंच सके। दोपहर हलैना से वैर जाने वाले रोड पर रमासपुर गांव के पास कुछ लोग चक्का जाम करने के लिए हाईवे की तरफ बढ़े। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आंदोलनकारी पीछे हटने जगह पुलिस पर पत्थर फें कना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर खदेड़ा 

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को खेतों में खदेड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद भी शाम होते हुए आंदोलनकारियों ने जाम लगा दिया। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आंदोलनकारी हाईवे पर जमे हुए। नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान करने के बाद पुलिस ने फुले आरक्षण समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 6 लोगों को गुरुवार को ही अरेस्ट कर लिया था। उन्हें डीग एसडीएम के सामने पेश कर जेल भेज दिया था।

सरकार मांगों को लेकर सकारात्मक 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में सैनी, माली और कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। बैठक में सैनी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण, अलग से लवकुश कल्याण बोर्ड के गठन, समाज के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा आदि की मांग की गई। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति, रीना शर्मा, उप निदेशक सुरेन्द्र गजराज सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(Also Read- जयपुर में मिनी लो-फ्लोर बस ने बरपाया कहर, रोड क्रॉस करते समय युवक को मारी टक्कर)

Next Article