For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

थाने पहुंचकर बोली बहू…साहब आप कुछ कीजिए? मेरी सास दिनभर सीरियल और रील देखकर...

01:29 PM Dec 26, 2023 IST | Sanjay Raiswal
थाने पहुंचकर बोली बहू…साहब आप कुछ कीजिए  मेरी सास दिनभर सीरियल और रील देखकर

सहारानपुर। आपने अब तक सास-बहू के झगड़े होने के बहुत से किस्से सुने होंगे। जैसे बहू का काम नहीं करना, पति के साथ अलग रहना आदि बातों को लेकर विवाद होना आम बात है, लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक सास-बहू के अजीबोगरीब झगड़े को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Advertisement

यहां 55 साल की सास से परेशान होकर 22 साल की बहू थाने पहुंची। उसने पुलिस अधिकारी से कहा- साहब, मेरी सास मेरे फोन का पूरा डेटा खत्म कर देती हैं। वो दिनभर सास-बहू के सीरियल देखती रहती है। जब मेरे मोबाइल का डेटा खत्म हो जाता है, तो वह फोन को रखकर कमरे में जाकर सो जाती है। जब मैं उनसे डेटा खर्च करने के बारे में पूछती हूं, तो वो उल्टा मुझसे ही झगड़ने लगती है। मैं उनकी हरकतों से परेशान हो चुकी हैं…इसलिए मैं थाने आई हूं…मुझे न्याय चाहिए। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने सास को भी थाने बुलाया। फिर दोनों का समझौता कराकर वापिस घर भेज दिया।

महिला की डेढ़ साल पहले हुई थी शादी…

यह पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी का है। महिला ने पुलिस अधिकारी को बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह रोज सुबह काम पर चला जाता है। इसके बाद वह घर के काम में जुट जाती है। इसी दौरान हर दिन उसकी सास सास-बहू के सीरियल और रील देखने के लिए उसका मोबाइल किसी न किसी बहाने से मांग लेती है।

डेटा खत्म करके रूम में जाकर सो जाती है सास…

महिला ने बताया कि उसकी सास रोजाना किसी न किसी बहाने उसका फोन मांग लेती है। कभी कहती है कि बहन से बात करनी है, तो कभी मायके बात करने की करने की कहती है। ऐसे में महिला अपनी सास को फोन के लिए मना कर भी नहीं पाती है। मोबाइल लेने के बाद उसकी सास दिनभर सास-बहू के सीरियल देखती रहती है। जब मेरे मोबाइल का डेटा खत्म हो जाता है, तो वह फोन को रखकर कमरे में जाकर सो जाती है। जब भी काम से खाली होने के बाद जब मैं अपना मोबाइल लेती हूं, तो डेटा खत्म रहता है।

पति भी मेरी बात नहीं सुनते, सास की साइट लेते हैं…

महिला ने बताया कि कई दिनों तक ऐसा चलता रहा, लेकिन मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा। हर दिन वो डेटा खत्म कर देती है। जब मैंने उसने डेटा को लेकर पूछा तो झगड़ने लगी और गाली-गलौज भी की। मैंने यह बात जब अपने पति को बताई वो भी अपनी मां की साइट लेने लगे। मैं उनकी हरकतों से परेशान हो गई हूं।

पुलिस ने मौके पर परिवार को बुलाकर समझौता कराया…

सहारानपुर सदर बाजार थाना प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि मोबाइल के डेटा को सास के खत्म करने को लेकर बहू अलग रहने की जिद कर रही थी। इसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों को बुलाया गया। सभी को बैठकर समझौता करवाकर घर भेज दिया।

.