For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सफाईकर्मी भर्ती : सर्फिटिकेट से नहीं चलेगा काम करके ही दिखानी होगी सफाई

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए निकाली गई भर्ती की प्रक्रिया में विभाग ने संशोधन किए हैं। अब उम्मीदवार को साक्षात्कार के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा।
10:23 AM Jul 14, 2023 IST | BHUP SINGH
सफाईकर्मी भर्ती   सर्फिटिकेट से नहीं चलेगा काम करके ही दिखानी होगी सफाई

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए निकाली गई भर्ती की प्रक्रिया में विभाग ने संशोधन किए हैं। अब उम्मीदवार को साक्षात्कार के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा। यानी कि उम्मीदवार को चयन समिति के सामने उनके बताए स्थान पर मौके पर जाकर सफाई भी करनी पड़ेगी। शौचालय, नाली, सीवर, कचरा उठाना आदि कार्यों में अपनी दक्षता दिखानी भी होगी। गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया के शुरू होते ही कई गुटों ने इसे लेकर कई प्रकार की आपत्तियां दर्ज कराई थीं। ऐसे में अब किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से स्वायत्त शासन विभाग ने ये संशोधन किए हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-एडमिशन अलर्ट: राजस्थान कॉलेज में प्रवेश के लिए जनरल की कटऑफ 93.40%

संशोधित विज्ञप्ति में विभाग ने कहा है कि सफाई कर्मचारी के चयन के लिए कुल 80 अंकों की साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसमें साक्षात्कार के 30 अंक होंगे और प्रायोगिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। पात्र अभ्यर्थियों को सफाई का डमो करने होगा। चयन समिति द्वारा बताई जगह को उनके सामने ही साफ करना होगा। इसमें चयन समिति सीवर लाइन, शौचालय, नालियों की सफाई, नालों की सफाई, कचरा उठाना, गीला- सूखा कचरा अलग करना, पार्कों की सफाई में से किसी भी प्रक्रिया को करा सकती है। इनमें से कोई भी चार कार्य उम्मीदवार को करने होंगे।

पहली बार CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा

पिछली विभिन्न परिक्षाओं में हो रही धांधली केबाद सरकार ने सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा पहली बार कै मरे की निगरानी में कराने का निर्णय लिया है।

ये रहेंगे चयन समिति में 

प्रायोगिक परीक्षा लेने वाली चयन समिति में महापौर या सभापति, जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत आरएएस अधिकारी, उपमहापौर या समकक्ष जन प्रतिनिधी, सहायक अभियंता, चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगर पालिक अधिकारी शामिल रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, अब एग्जाम के लिए सिर्फ एक बार देनी होगी

इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

पारम्परिक रूप से सफाई कार्य करने वाले।

 विधवा या तलाकशुदा महिला।

तुलनात्मक रूप से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी।

सफाई कार्य का एक साल का अनुभव अनिवार्य

भर्ती में शामिल होने के लिए विभाग ने सफाई कार्य में अनुभवी को ही पात्र माना है। इसकेलिए उम्मीदवार को किसी भी संस्था, घर, दुकान, कार्यालय आदि में एक साल तक सफाई कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। इसके लिए विभाग ने अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप भी जारी किया है। साथ ही राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा।

.