मूमल के क्रिकेट जुनून पर सचिन भी बोले ‘वाह क्या बात है’
जयपुर। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन से अभाव में रहकर भी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। इस बात को सिद्ध कर दिखाया है राजस्थान के बाड़मेर जिले की निवासी मूमल ने। गांव में बकरियां चराने वाली मूमल की क्रिकेट के प्रति दिवानगी को देखकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चकित रह गए। 14 साल की मूमल मेहर के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, लेकिन इसकी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
इस लड़की के शानदार शॉट के दीवाने बीसीसीआई सचिव जय शाह से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हो गए हैं। बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की मूमल मेहर आठवीं क्लास में पढ़ती हैं। वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उसके वायरल वीडियों को देखकर सचिन तेंदुलकर भी अपने आप को नहीं रोक सके। उन्होंने भी मूमल मेहर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू? वाह क्या बात है। वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया’।
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मूमल मेहर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘युवा लड़की के क्रिकेट कौशल और खेल के प्रति जुनून से चकित! मुझे यह देखकर खुशी हुई कि महिला क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है।
पिता गरीब किसान, नहीं दिला सकें ट्रेनिंग
मूमल मेहर के पिता मठार खान किसान हैं। परिवार की इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिगं दिला सकें । मूमल का सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने उनके लिए क्रिकेट की पूरी किट भेजी है। किट के साथ मिले ट्रेकसूट को पहनकर मूमल ने फिर से अपना वीडियो शेयर किया है। सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया। बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको।
चार घंटे रोज करती है प्रैक्टिस
मूमल का क्रिकेट के प्रति जुनून भी देखने योग्य है। वे हर दिन तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती हैं। साथ ही पढ़ाई भी करती हैं और घर का काम भी। वह बकरियां चराने भी जाती हैं। अपने इन सब कामों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए मूमल समय निकालती हैं।