For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan By Election News: राजस्थान उपचुनाव के प्रचार में सचिन पायलट की एंट्री, कल करेंगे दौसा में बड़ी जनसभा

02:53 PM Nov 03, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan by election news  राजस्थान उपचुनाव के प्रचार में सचिन पायलट की एंट्री  कल करेंगे दौसा में बड़ी जनसभा

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं, और अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट की भी राजस्थान के उप चुनाव में एंट्री हो गई है जिसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, सचिन पायलट कल दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और चुनावी जन सभाओं को संबोधित करने के साथ साथ प्रधान कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे.

Advertisement

कल करेंगे दौसा में बड़ी जनसभा

सचिन पायलट के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सोमवार सुबह 10 बजे भाण्डारेंज मोड़ पाडली से होगी. जनसंपर्क भांकरी पुलिया खोर्रा भेडोली खड़का, कुण्डल तक चलेगा. इसके बाद पायलट दोपहर 1 बजे सिण्डोली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर बडोलीती, तरवाड़ा, महरों की ढाणी,पीलवा सैंथल, बीनावाला, बासड़ी चौराहा, बापी, खुरी में जनसभा होगी.

प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

शाम साढ़े चार बजे दौसा में पायलट कांग्रेस उम्मीदवार के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. सचिन पायलट और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली दौसा सीट पर भाजपा ने इस बार मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है जिससे इस सीट पर चुनाव बेहद रोचक हो गया है.

.