SA Vs AUS WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए, साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 43 रन पर गिरे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका के 4 विकेट भी 43 रनों पर चटका दिए। साउथ अफ्रीका अभी भी 169 रनों से पीछे है।
पहले दिन के खेल खत्म होने पर साऊथ अफ्रीका के गिरे 4 विकेट
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का पहला दिन खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका 169 रनों से पीछे है। उसका स्कोर 43 रनों पर 4 विकेट है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी पलटवार करते हुए शानदार गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने भी अपने पंजे खोले जबकि ब्यू वेबस्टर ने 72 रन बनाए।