होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

आपकी जेब पर पड़ सकता है सीधा असर, 1 अप्रैल से इन नियमों में हो रहा बदलाव

31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है। 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी। ऐसे में कल यानि 1 अप्रैल से कई नए बदलाव होंगे। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
12:26 PM Mar 31, 2024 IST | Kunal Bhatnagar

Rules Change From 1st April 2024: 31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है। 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी। ऐसे में कल यानि 1 अप्रैल से कई नए बदलाव होंगे। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसी कड़ी में आज हम आपको इस खबर के जरिए उन बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1 अप्रैल से देश में लागू होने जा रहे हैं। एनपीएस और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव के साथ फास्टैग जैसी कुछ जरूरी चीज है। आइए जानते हैं।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली

आपको बता दें कि पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को सुरक्षित करने के लिए आधार आधारित दो चरण प्रमाणीकरण प्रणाली शुरू की है। इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। यह व्यवस्था सभी नेशनल पेंशन सिस्टम यूजर्स के लिए होगी।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्डों पर किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट का संग्रह 1 अप्रैल, 2024 से बंद कर दिया जाएगा। इनमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक कार्ड शामिल हैं।

फास्टैग ई-केवाईसी

अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग का e-KYC नहीं कराया है। ऐसे में आपको 31 मार्च से पहले इसका ई-केवाईसी करा लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो ऐसे में 1 अप्रैल से फास्टैग का इस्तेमाल करने में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

एलपीजी गैस सिलेंडर

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बदलती रहती हैं। ऐसे में 1 अप्रैल से एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

Next Article