International Tourism Mart Fitoor: स्पेन पहुंचे आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, सचिव गायत्री राठौड़ ने दिया प्रजेंटेशन
जयपुर। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में चल रहे इंटरनेशनल टूरिज्म मार्ट फितूर में शुक्रवार को प्रदेश की संस्कृति, खानपान और हेरिटेज टूरिज्म छाया रहा। फितूर में राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न देशों के टूर ऑपरेटर्स एजेंट और पर्यटन प्रतिनिधियों के साथ करीब 200 बी टू बी मीटिंग्स आयोजित करेगा। शुक्रवार को स्पेन सहित विभिन्न देशों के ट्रैवल ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी, ट्रैवल प्लानर और टूरिज्म से जुड़े सभी प्रतिनिधियों को आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पधारो म्हारे देस का सन्देश दिया।
गौरतलब है कि मैड्रिड में 18 से 22 जनवरी तक इंटरनेशनल टूरिज्म मार्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, आरटीडीसी के महाप्रबंधक वीपी सिंह, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सलीम खान व विभाग के उपनिदेशक नवल किशोर बसवाल शामिल हैं।
राजस्थान पर्यटन स्वागत-सत्कार व मनुहार के लिए प्रसिद्ध
टूरिज्म मार्ट फितूर में राजस्थान पवेलियन में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पर्यटन भी अपने स्वागत-सत्कार और मनुहार के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने विभिन्न देशों से आए टूर ऑपरेटर्स और एजेंट्स को राजस्थान आने का न्यौता दिया। पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने फितूर-2023 में एक प्रेजेंटेशन दिया।
जिसमें राजस्थान के पर्यटन स्थल, होटल, हेरिटेज होटल, हस्तशिल्प, खानपान, जंगल सफारी और राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राजस्थान पवेलियन में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रतिनिधियों के लिए दाल के पकोड़े, प्याज के पकोड़े, जोधपुरी मिर्ची बड़ा, समोसे आदि व्यंजन परोसे गए जिनका उन्होंने जमकर स्वाद लिया।
पैलेस ऑन व्हील्स रोड शो का आयोजन
फितूर -2023 में शुक्रवार को पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर एक रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रतिनिधियों के साथ पैलेस ऑन व्हील्स के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान प्रदेश में पर्यटन की नई संभावनाओं पर बातचीत की गई। इससे पूर्व गुरुवार को राजस्थान पवेलियन का शुभारंभ फ्रांस में भारत के राजदूत दिनेश के पटनायक ने किया।
(Also Read- कांग्रेस ने PM Modi की इस सौगात को बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’, जानें पूरा मामला)