For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह है मोदी की गारंटी…' कांग्रेस सांसद के घर मिला नोटों का एवरेस्ट, PM ने ली चुटकी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 10 ठिकानों पर आयकर रेड में अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक का कैश जब्त किया जा चुका है।
03:14 PM Dec 08, 2023 IST | Anil Prajapat
 पाई पाई लौटानी पड़ेगी  यह है मोदी की गारंटी…  कांग्रेस सांसद के घर मिला नोटों का एवरेस्ट  pm ने ली चुटकी

जयपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 10 ठिकानों पर आयकर रेड में अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक का कैश जब्त किया जा चुका है। वहीं, आज भी नोटों की गिनती जा रही है। बताया जा रहा है छापेमारी के नोटों से भरी 30 बड़ी अलमारियां मिली हैं, जिसे गिनने में अभी दो दिन का और वक्त लगने की संभावना है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से कुबेर का खजाना निकलने पर चुटकी ली है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

Advertisement

पीएम मोदी ने शुक्रवार को धीरज साहू पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर भी चुटकी ली है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

ये है पूरा मामला

झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय से करीब 30 किमी दूर सतपुड़ा ऑफिस से 200 करोड़ रुपए कैश बरामद किए है। 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां 9 अलमारी में भरे हुए थे।

इसके अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी के दौरान नोटों से भरी 21 अलमारियां मिली थी। नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें मंवाई गई। चौंकाने वाली बात ये है कि नोटों की गिनती करते समय दो मशीन तो खराब तक हो गई। बलदेव साह एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ी देसी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इनकम टैक्स की झारखंड-ओडिशा-बंगाल में अब तक की यह सबसे बड़ी छापेमारी है।

ये खबर भी पढ़ें:-11 बैलगाड़ी, 10 दिन व 1200 KM का सफर…रामलला की पहली आरती के लिए जोधपुर से अयोध्या पहुंचा 600kg घी

.