RRR: 2 महीने लगे 'नाटू-नाटू' को कोरियोग्राफ करने में, कुछ ऐसे बना गोल्डन ग्लोब जीतने का इतिहास
RRR: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर एक नई पहचान मिली है। जितनी एनर्जी भरा ये गीत है, उतना ही एनर्जेटिक इस फिल्म का डांस भी है। लेकिन आज हम बात करेंगे इस फिल्म के गाने के शूट के बारे में। इस गाने को कोरियोग्राफ किया है साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने। इस खास जीत के बात प्रेम ने गाने की शूटिंग से रिलेटिट कुछ दिलचस्प किससे शेयर किए हैं।
RRR: खुशी का ठिकाना नहीं रहा
‘नाटू-नाटू’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि, मैं पूरी तरह से ब्लैंक हूं। कुछ भी कह पाने में असमर्थ हूं। मैं बहुत खुश हूं, जिसे बयां नहीं किया जा सकता है। मैं अभी बस मंदिर जाकर भगवान को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं राजामौली सर का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया। आज मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है।
RRR: इस एतिहासिक जीत पर वो आगे कहते हैं कि, अभी मेरी टीम से बात हुई है. वो जश्न मना रहे हैं। अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर देखना बहुत बड़ी बात है। राजामौली सर की वजह से ही यह संभव हो पाया है। मुझे रातभर नींद नहीं आई थी। मैं इंडिया में ही शूट कर रहा हूं लेकिन मेरा ध्यान वहीं पर लगा हुआ था।
माता-पिता के लिए रखा इंडस्ट्री में कदम
प्रेम कहते हैं कि, एक आर्टिस्ट के तौर पर ये गाना मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। ये इंडस्ट्री उन्होंने अपने माता-पिता से ज्वॉइन की थी। वो बताते हैं कि, ‘हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मै अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं। आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है। ये देश के लिए गौरव की बात है।’
गाने को कोरियोग्राफ करने में लगे 2 महीने
प्रेम अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहते हैं कि, मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है। दरअसल, किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है। हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है। ऐसे में अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था। इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी। इस गाने को कोरियोग्राफ करने में 2 महीने लगे थे। आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था। मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे।