RR vs SRH: Jason Holder ने हवां में उछलकर लपका अविश्वसनीय कैच, यकीन नहीं तो देखें Video
RR vs SRH: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाए है। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54) और शिमरोन हेटमायर (22) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 131 रन ही बना सकी।
यह खबर भी पढ़ें:- RCB vs MI : धोनी की स्टाइल में त्रिलोक वर्मा ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट, फैंस ने की टीम इंडिया में चुनने की मांग
जेसन होल्डर ने हवां में उछलकर लपका कैच
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका कर सनराइजर्स हैदराबाद को हार की तरफ धकेल दिया। पहले ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी का शानदार कैच लपक कर जेसन होल्डर ने सबको चौंका दिया। त्रिपाठी ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चालाकी से शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन होल्डर ने अपने दाहिनी तरफ खतरनाक डाइव लगाई और शानदार कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा ये खतरनाक गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया साइन
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी।