For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

RPSC SI Result 2021 : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

07:08 PM Jun 01, 2023 IST | Sanjay Raiswal
rpsc si result 2021   सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी  ऐसे देखें रिजल्ट

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसआई भर्ती 2021 का परिणाम जारी हो गया है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर 2021 भर्ती के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसमें आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त वरीयता सूची जारी की है। न्यायालय के आदेशानुसार 8 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।

Advertisement

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध संयुक्त वरीयता सूची के अनुसार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। प्रत्येक रोल नंबर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक एवं वर्ग अंकित किया गया है। इनमें से स्पष्ट रूप से पात्र अभ्यर्थियों के नाम महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान जयपुर को अभिस्तावित किए जाएंगे। उक्त परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा।

उक्त परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए चरणबद्ध साक्षात्कार 23 जनवरी से 30 मई 2023 तक आयोजित किए गए थे। आयोग द्वारा इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। इसके तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची 24 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत 11 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों की सूची आयोग द्वारा जारी की गई थी।

29 मई को ही पूर्ण हुए थे साक्षात्कार

इस भर्ती के तहत 4 दिन पहले ही साक्षात्कार हो चुके हैं। परिणाम जारी होने के बाद 859 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि एसआई भर्ती 2021 के लिए 13,14 और 15 सितंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। लेकिन, तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में इस बार देरी हुई।

ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट

परीक्षा का परिणाम चैक करने के लिए अभ्यर्थियों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

स्टेप-1 सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप-2 इसके बाद रिजल्ट्स पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल न. और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप- 4 यहां सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

.