PTI Second Grade Recruitment: RPSC ने जारी की एग्जाम डेट, इस दिन होगी परीक्षा, गलत जवाब के लिए होगी नेगेटिव मार्किंग
PTI Second Grade Recruitment: जयपुर। आरपीएसी ने सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस पोस्ट के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर 2022 को परीक्षा की तिथि जारी की थी। वहीं 15 जुलाई 2022 से 13 अगस्त 2022 तक परीक्षा के लिए आवेदन भरे गए थे। वहीं लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आरपीएससी की वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी।
परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग
सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद के लिए 2 परीक्षा होगी। पहला (PTI Second Grade Recruitment) पेपर 200 अंको का होगा, जो कि 2 घंटे तक होगा। इसमें 100 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुछे जाएंगे। जबकि दूसरा पेपर 260 अंको का होगा। जिसमें 130 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक मिलेंगे। वहीं गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। खेल और टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए 40 अंक मिलेंगे।
परीक्षा में पुछे जाएंगे इन विषयों से जुड़े सवाल
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य (PTI Second Grade Recruitment) ज्ञान से संबंधित 80 नंबर के प्रश्न पुछे जाएंगे। राजस्थान के करंट अफेयर्स से जुड़े 20 नंबर के प्रश्न पुछे जाएंगे। विश्व और भारत के सामान्य ज्ञान ज्ञान से संबंधित 60 नंबर के प्रश्न आएंगे। शैक्षणिक मनोविज्ञान के 40 अंक के प्रश्न पुछे जाएंगे।
दूसरे पेपर में पुछे जाएंगे इन विषयों से संबंधित सवाल
माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक मानकों की शारीरिक शिक्षा का सामान्य ज्ञान 40
खेल, शारीरिक शिक्षा और इसके करंट अफेयर्स का सामान्य ज्ञान 60
शारीरिक शिक्षा के सिद्धांत, परिभाषाएं और इतिहास 20
शिक्षा और खेल मनोविज्ञान 20
शारीरिक शिक्षा के तरीके, पर्यवेक्षण और संगठन 20
प्रशिक्षण और निर्णय के सिद्धांत 20
बुनियादी शारीरिक शरीर रचना विज्ञान, इसके कार्य और स्वास्थ्य शिक्षा 40
मनोरंजन, शिविर और योग 40
कुल 260 अंक