होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

RPSC Paper Leak: मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की अधिगम कोचिंग पर पुलिस ने जड़ा ताला

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (RPSC) में पेपर लीक मामले में पुलिस ने अधिगम कोचिंग के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है।
08:17 PM Jan 04, 2023 IST | ISHIKA JAIN

(रिपोर्ट- श्रवण भाटी) जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (RPSC) में पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल गुर्जर की थड़ी पर स्थित अधिगम कोचिंग में चलती कक्षा में ही पुलिस पहुंची और बिल्डिंग मालिक और कोचिंग कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही अधिगम कोचिंग के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है।

पुलिस और कोचिंग स्टूडेंस्ट में हुई झड़प

वहीं पुलिस द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से कोचिंग में मौजूद छात्र सकते में आ गया। कोचिंग छात्रों ने कोचिंग के बाहर जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान जब पुलिस ने स्टूडेंट्स को खदेड़ने की कोशिश की तो स्टूडेंट्स भी थोड़ा उग्र हो गए। दरअसल स्टूडेंस्ट का कहना है कि उन्होंने कोचिंग में पढ़ने के लिए फीस भरी है, लेकिन पुलिस ने चलती कक्षाओं को बंद करवा दिया।

वहीं छात्रा जिया चौधरी ने बताया कि हम कोचिंग में कक्षाएं ले रहे थे और अचानक से पुलिस ने आकर सबको बाहर निकलने का बोल दिया। छात्रा ने कहा कि पुलिस ने हमें बताया कि हमारे पास बिल्डिंग खाली करवाने के आदेश है और जबरन पुलिस ने स्टूडेंटस को बाहर खदेड़ दिया। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस कार्रवाई से अब वे अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित है। वहीं पुलिस ने समझाइश कर स्टूडेंट्स को कोचिंग के आगे से हटाया और मौके पर जाब्ता भी तैनात कर दिया।

ढाका ने धोखे से कोचिंग पर जमाया आधिपत्य

गौरतलब है कि अधिगम कोचिंग का मालिक सुरेश ढाका वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड है। जो फिलहाल फरार चल रहा है। उधर पुलिस ने सुरेश ढाका पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। बता दें कि सुरेश ढाका ने गुर्जर की थड़ी स्थित कोचिंग की बिल्डिंग का किरायानामा भी अपने नाम नहीं करवाया है।

जानकारी के मुताबिक सुरेश ढाका ने कोरोना के समय बंद होने की कगार पर आई इस कोचिंग पर अपना आधिपत्य जमा लिया था। उसने पहले कोचिंग के ऑनर को अपने विश्वास में लिया और उसके बाद कोचिंग पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं कोचिंग के पूर्व ओनर पर ढाका ने नामी बदमाश के नामों का दवाब बनाकर कोचिंग पर आधिपत्य जमा लिया। इसके बाद सुरेश ढाका ने दबाव बना कर अपने रिश्तेदार भगवंती देवी और दिनेश विश्नोई के नाम कोचिंग का एग्रीमेंट करवा लिया। वर्तमान में कोचिंग को धमेन्द्र चौधरी और कमलेश संभाल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

Next Article