For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Occupational Therapist Exam: 19 मार्च को होगी ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट की परीक्षा, आरपीएससी ने जारी की डेट

12:12 PM Mar 10, 2023 IST | Supriya Sarkaar
occupational therapist exam  19 मार्च को होगी ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट की परीक्षा  आरपीएससी ने जारी की डेट

Occupational Therapist Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजन इसी माह करवाया जा रहा है। बता दें कि आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में हाल ही में भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए नवंबर माह में आवेदन भरे गए थे। आयोग की ओर से ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी। वहीं इसकी परीक्षा 19 मार्च को आयोजित होगी।

Advertisement

ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के लिए योग्यता

ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स के विषय में 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके अलावा ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में डिप्लोमा कर चुके छात्र भी उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी को राजस्थान संस्कृति के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है।

ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें उम्मीदवार को बंपर सैलरी मिलती है। अभ्यर्थी विदेश में भी इस क्षेत्र में करियर बना सकता है। अमेरीका में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की सालाना सैलरी करीब 50 लाख रुपये है। हालांकि भारत में अमेरिका की तुलना में थोड़ी कम है। शुरुआत में वेतन कम मिलता है, लेकिन प्रोबेशन पीरियड के बाद उम्मीदवार को काफी आकर्षक वेतन मिलता है।

क्या है ऑक्युपेशनल थेरेपी

ऑक्युपेशनल थेरेपी के अंतर्गत शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों की देखभाल की जाती है। ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट बनने के लिए सबसे पहले इससे संबंधित कोर्स करना पड़ता है। इसके बाद अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। पूर्व में इसे मोराल ट्रीटमेंट के नाम से जाना जाता था। इस ट्रीटमेंट में शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों व लोगों का खास ख्याल रखने की जिम्मेदारी दी जाती है। जिससे कि वे सामान्य माहौल में ढल सकें, पढ़-लिख सकें। शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल करना ऑक्युपेशनल थेरेपी कहलाता है।

(Also Read- PTI Second Grade Recruitment: RPSC ने जारी की एग्जाम डेट, इस दिन होगी परीक्षा, गलत जवाब के लिए होगी नेगेटिव मार्किंग)

.