RAS (प्री) 2023 में करीब 2 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, RPSC ने बढ़ाई परीक्षा केंद्रों की संख्या
जयपुर। आरपीएससी 1 अक्टूबर को 905 पदों पर आरपीएससी प्री 2023 की परीक्षा करवाने जा रहा है। यह परीक्षा 2 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी। पिछली परीक्षा की तुलना में इस बार करीब 600 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं। आयोग द्वारा इस सप्ताह के अंत तक अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी दी जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-NTA Exam 2024: JEE Mains जनवरी में, मई में होगी NEET, जानें कब होगी CUET-यूजीसी नेट परीक्षा
आयोग इस परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। परीक्षा केंद्रों के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। परीक्षा केंद्रों के फाइनल होते ही आयोग अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर जारी करेगा। परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जा सकेंगे। यह एग्जाम 1 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
2 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
आयोग के अनुसार वर्ष 2021 की आएएस परीक्षा के लिए 4.98 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इस बार यह संख्या 6.97 लाख है। यानी करीब 2 लाख अभ्यर्थी इस बार अधिक परीक्षा दे रहे हैं। इस सिचुएशन को देखते हुए आयोग ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 1450 से बढ़कर 2 हजार कर दी है। आयोग इस बार 33 की बजाए 46 जिलों में परीक्षा आयोजन की तैयारी कर रहा है।