RPSC ने निकाली 533 पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन, देखें
जयपुर। चुनाव से पहले राजस्थान की गहलोत सरकार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को कुल 533 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है।
कुल 533 पदों की भर्ती
इस भर्ती के अंदर कॉलेज शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष के 247 पदों पर, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के लिए 247 पद और सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। फिलहाल आयोग ने परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है।
5 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से शुरु हो जाएंगे। आवेदन करने की आखरी तारीख 5 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही आयोग द्वारा इस बारे में सूचित किया जाएगा।
RPSC की साइट करें विजिट
परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया के साथ ही प्रमाण पत्रों से संबंधित अन्य सूचनाओं के लिए आयोग द्वारा जारी किया गया विज्ञापन वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस विज्ञापन में विस्तृत आवेदन पत्र, सामान्य दिशा निर्देश और संबंधित सेवा नियमों का के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
भर्ती के लिए अधिकारिक विझप्ति देखने के लिए यहां पर क्लिक करें