होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Karnataka CM: के सस्पेंस के बीच बैठकों का दौर जारी, सिद्धारमैया पर मुहर पक्की!

03:00 PM May 16, 2023 IST | Jyoti sharma

कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। इस सस्पेंस को खत्म करने के लिए बैठकों का दौर भी जारी है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत करने के लिए उनके आवास पहुंचे, करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद राहुल गांधी वापस आ गए। इधर डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां खड़गे, राहुल गांधी, सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के साथ बैठक कर कर्नाटक के सीएम को लेकर चर्चा की जाएगी, इसके बाद आज शाम तक खड़गे सीएम के नाम का ऐलान कर देंगें।

डीके शिवकुमार ने यहां अपने भाई डीके सुरेश के साथ भी उनके कार्यालय जाकर मुलाकात की। डीके सुरेश बीती शाम खड़गे से मुलाकात करने डीके शिवकुमार की जगह पहुंचे थे। दिल्ली जाने से पहले डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा था कि अगर पार्टी चाहती है तो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है। हम एक संयुक्त सदन है। हम 135 विधायक हैं। मैं यहां किसी को बांटने नहीं आया हूं। लोग मुझे पंसद करें या ना करें लेकिन मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा ना ही किसी को बैकस्टेप करूंगा।

पार्टी में रहकर सेवा करेंगे शिवकुमार

डीके शिवकुमार के बयान से यह तो प्रतीत हो गया कि शायद कर्नाटक के सीएम का ताज सिद्धारमैया के सिर पर सजने वाला है। यह जानकर ही उन्होंने कहा कि वे आलाकमान से खुद को सीएम बनाने को लेकर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालने वाले हैं, ना ही अपने विधायकों को लेकर पार्टी से अलग होने वाले हैं।

Next Article