For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जीत के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान, कहा- हम शनाका को 'मांकड़िग' आउट नहीं करना चाहते थे

01:58 PM Jan 11, 2023 IST | Mukesh Kumar
जीत के बाद rohit sharma का बड़ा बयान  कहा  हम शनाका को  मांकड़िग  आउट नहीं करना चाहते थे

Rohit Sharma big statement : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक संभावित विवादास्पद परिस्थितियों को टालते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लास्ट ओवर में कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के खिलाफ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट की अपील को वापस ले लिया। जब मैच खत्म होने में सिर्फ तीन गेंद बची थीं और शतक से 2 रन दूर शनाका अपनी क्रीज से काफी बाहर नजर आ रहे थे।

Advertisement

बता दें कि जब श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 3 गेदों में 83 रनों की जरूरत थी और मोहम्मद शमी भारत के लिए लास्ट ओवर डाल रहे थे। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कसुन रजिता को स्ट्राइक पर पाकर शमी ने बिना कोई गेंद फेंके नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां उड़ा दी और अंपायर ने तीसरे अंपायर को इशारा करके इस अपील की जांच करवानी चाही थी।

दासुन शनाका ने अच्छी बल्लेबाजी की : रोहित शर्मा

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने ऐसा किया है, जब शनाका 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हमें शनाका को शतक पूरा करने का मौका देना चाहिए। हम शनाका को गेंदबाजी के दौरान आउट करना चाहते थे। इस तरीके से आउट करने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई थी। लेकिन उन्होंने बहुत बढ़िया खेले।

रोहित अपील वापस नहीं लेते तो शनाका आउट हो जाते है
अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपील को वापस नहीं लेते तो दासुन शनाका को आउट करार दिया जाता। हालांकि इसके बाद शनाका ने अपना वनडे करियर में दूसरा शतक बनाया और मैच की लास्ट गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर एक तकड़े छक्के के साथ अपने करियर का सर्वाधिक 108 नाबाद का स्कोर भी पूरा किया। हालांकि उन्होंने ने 88 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत ने मैच 67 रनों से अपने नाम किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

.