For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नकाबपोश बदमाशों का आतंक! बैंक मैनेजर की कनपटी पर तानी बंदूक और 5 मिनट में लूट ले गए 8 लाख रुपए

राजस्थान में बैंक और एटीएम लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
04:11 PM Jan 25, 2023 IST | Anil Prajapat
नकाबपोश बदमाशों का आतंक  बैंक मैनेजर की कनपटी पर तानी बंदूक और 5 मिनट में लूट ले गए 8 लाख रुपए

दौसा। राजस्थान में बैंक और एटीएम लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लूटेरी गैंग पुलिस गश्त को धता बताकर बैंक व एटीएम को निशाना बना रही है। बदमाश आए दिन बैंकों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं। इसी बीच दौसा जिले में बैंक से 8 लाख रुपए लूटने की वारदात सामने आई है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जहां 3 नकाबपोश बदमाश लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से हथियारों के दम पर मात्र 5 मिनट में 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। लेकिन, गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं। बैंक में लूट की सूचना पर एएसपी लालचंद कयाल और मंडावरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी भी करवाई। लेकिन, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक वारदात लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर मंडावरी थाना क्षेत्र के बिलोना गांव स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में हुई। सुबह 10.55 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर बैंक के सामने आकर रूके। जिनमें से दो बैंक के अंदर घुस गए और एक गेट पर ही खड़ा रहा। बदमाशों ने घुसते ही बैंक मैनेजर की कनपटी पर बंदूक तान दी। इसके बाद मैनेजर को लेकर तिजोरी तक पहुंचे और तिजोरी खुलवा कर करीब 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। खास बात ये रही कि बदमाश मात्र 5 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग छूटे। इस दौरान बैंक में 4 ग्राकह और 2 कर्मचारी थे। इसके अलावा एक बैंक मित्र था।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सूचना मिलते ही एएसपी लालचंद कयाल और मंडावरी थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक मैनेजर से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई, ताकि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकते। बदमाशों की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इधर, बैंक में फायरिंग और लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली

बैंक मैनेजर नेमीचंद मीणा ने कहा कि बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था, ताकि उनको कोई पहचान ना सके। एक बदमाश गेट पर ही रूक गया और दो बैंक के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने आते ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। हालांकि, इस फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। इसके बाद बदमाशों ने मेरे ऊपर बंदूक तान दी और कैश लेकर मौके से भाग गए। घटना के बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बदमाशों का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन तीनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

.