होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अजमेर में सर्राफा व्यवसायी से लूट की वारदात का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

06:14 PM Jan 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार से सर्राफा व्यवसायी का साढ़े 6 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भागने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरोह का सरगना लूटे गए रुपए मिलते ही फ्लाइट पकड़कर रामेश्वर भाग गया था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह से 4 लाख रुपए की नकदी और वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक भी जब्त की है। अजमेर सीओ छवि शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को नया बाजार में अशोक जैन के ग्राहक पवन सोनी का साढ़े 6 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए थे।

पुलिस ने एक दिन बाद आरोपियों के सुराग जुटाए…

इस वारदात के बाद कोतवाली थाने की टीम के साथ ही साइबर टीम भी सक्रिय हुई और आरोपियों के सुराग जुटाना शुरू किया। पुलिस को अगले ही दिन घटना को अंजाम देने वाल आरोपियों के संबंध में पुख्ता सबूत हाथ लगे। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया। पुलिस को जांच में एक-एक करके गिरोह के चार गुर्गे और स्वयं सरगना पादू कलां निवासी रवि प्रजापत भी फंस गया। पकड़े गए आरोपियों में सरगना रवि प्रजापत, पादूकलां निवासी अनिल सामरिया, सूरज सैनी, श्रीनगर निवासी सौरभ उर्फ सूरज व दिलखुश उर्फ दिलू है। इन आरोपियों के कब्जे से 4 लाख की नकदी व दो बाइक जब्त की गई है।

एक माह से कर रहे थे रेकी…

गिरोह के सरगना रवि कुमार प्रजापत ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह पिछले एक माह से रेकी कर रहा था। इसके चलते उसने कई लोगों को अपना टारगेट भी बनाया। बाद में उसने अपने स्थानीय दोस्तों व श्रीनगर के दोस्तों के साथ यह वारदात अंजाम दी। घटना के समय पादूकलां निवासी सूरज बाइक चला रहा था और बैग छीनने वाला आरोपी फिलहाल फरार है।

जल्दी अमीर होने का था सपना…

गिरोह का सरगना रवि प्रजापत जल्दी अमीर होना और महंगे शौक करना चाहता था। ऐसे में वह वारदातें अंजाम देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था। वारदात अंजाम देते ही उसने पादू कलां निवासी अनिल सामरिया, सूरज व एक अन्य को 50-50 हजार रुपए दिए और खुद फ्लाइट पकड़कर रामेश्वर चला गया। वहीं श्रीनगर के आरोपियों को बाद में आकर हिसाब करने की बात कही।

पुलिस टीम का रहा योगदान…

इस वारदात का पर्दाफाश करने में कोतवाली थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई शिवलाल, हैडकांस्टेबल प्रभात कुमार, कांस्टेबल सोनवीर, सोनू, रामनिवास, शेर सिंह, मोतीराम, गोरधन व साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Next Article