रोडवेजकर्मियों ने दिखाई सरकार को 'आंख', मांगे पूरी न होने पर विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
अजमेर। रोडवेज बस स्टैण्ड पर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन और भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले रोडवेजकर्मियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। दो महीने से वेतन नहीं मिलने, निगम को सरकारी विभाग घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
विधानसभा सत्र से पहले मांगे करें पूरी
प्रदर्शन कर रहे रोडवेजकर्मियों ने साफ कहा कि अगर विधानसभा के बजट सत्र से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे। रोडवेज कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि पिछले दो महीने से रोडवेज के कर्मचारियों को घाटा बताकर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। पिछले लम्बे समय से कई मांगें लंबित चल रही है। सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में आज प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी गई है।
ये हैं मांगें
आनंद सिंह ने कहा कि सरकार से वेतन समय पर देने, बेड़े में गाडियां बढ़ाने, विभाग को सरकारी घोषित करने, पुरानी पेंशन स्कीम का कर्मचारियों को लाभ देने और बस स्टेण्ड के पास खड़ी होने वाली अवैध गाड़ियों पर भी कार्रवाई करें जिससे कि रोडवेज की आय में बढ़ोतरी हो सके। आनंद सिंह और सभी रोडवेजकर्मियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारी बजट सत्र के दौरान विधानसभा सभा का घेराव करेंगे और मांगें पूरी होने तक वहीं पड़ाव डाल देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।
(रिपोर्ट- नवीन वैष्णव)