For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

14 मई को होगी RO-EO भर्ती परीक्षा, जयपुर सहित 11 जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा

09:39 AM May 12, 2023 IST | Supriya Sarkaar
14 मई को होगी ro eo भर्ती परीक्षा  जयपुर सहित 11 जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा
Thild Grade Teacher Exam held up again, had to make arrangements for net ban, paper leak attack on first day of exam

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड-चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा-2022 रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। राज्य के जयपुर सहित 11 जिला मुख्यालयाें पर आयेाजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानढ़, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर सुबह 10 से 12 बजे तक व दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जाएगा।

Advertisement

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड या विशेष परिस्थिति में अन्य फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा।

एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश 

आयोग की ओर से जारी निर्देशाें के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा क्योंकि देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर परीक्षा के इंटरव्यू 23 से 

उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के साक्षात्कार का 9वां चरण 23 मई से शुरू होगा। आरपीएससी की ओर से इस परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार 23 जनवरी से चरणबद्ध आयोजित किए जा रहे हैं। सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार के अभी तक 7 चरण हो चुके हैं।

वर्तमान में 8वें चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 8 मई से शुरू हुए थे जो 19 मई तक चलेंगे। 9वें चरण में 207 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 23 मई से 29 मई तक होगा। अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

(Also Read- Rajasthan SI Exam: 23 मई से शुरू होंगे सब इंस्पेक्टर परीक्षा के 9वें चरण के इंटरव्यू)

.