For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

RPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती लेवल-2 रिजल्ट, एक-चौथाई पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी, 2143 पद रहे खाली

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लेवल-2 अंग्रेजी के 8782 पदों पर परीक्षा करवाई गई थी। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6724 रिक्त पदों पर 5788 जबकि टीएसपी क्षेत्र के 1199 रिक्त पदों पर 851 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है।
09:48 AM Sep 16, 2023 IST | BHUP SINGH
rpsc ने जारी किया शिक्षक भर्ती लेवल 2 रिजल्ट  एक चौथाई पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी  2143 पद रहे खाली

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लेवल-2 अंग्रेजी के 8782 पदों पर परीक्षा करवाई गई थी। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6724 रिक्त पदों पर 5788 जबकि टीएसपी क्षेत्र के 1199 रिक्त पदों पर 851 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है। अभी 2143 पद रिक्त रह गए हैं। गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से इसी वर्ष 27 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 9 जून को रिक्त पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को अस्थाई चयनितों में शामिल कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। इसमें पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-IAS टीना डाबी और गावंडे के घर गूंजी किलकारी, पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई देने वालों का लगा तांता

इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 6724 रिक्त पदों की तुलना में 5788 अभ्यर्थियों के साथ ही विशेष शिक्षा एमआर के 468 पदों पर 53, विशेष शिक्षा वीआई के 107 पदों पर 18 व विशेष शिक्षा एचआई के 187 पदों पर 26 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 1199 रिक्त पदों की तुलना में 851 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें विशेष शिक्षा वीआई के 16 पदों पर 1 अभ्यर्थी का चयन किया गया है।

ये रही कटऑफ

जनरल 206.67
ईडब्ल्यूएस 192.31
एससी 172.09
एसटी 137.63
ओबीसी 196.93
एमबीसी 172.98

यह खबर भी पढ़ें:-सरकार के पास ही रहेगा टाउनहॉल…पहले चलती थी विधानसभा, अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम

इसी महीने जारी होंगे शेष विषयों के रिजल्ट

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल2 के अंग्रेजी विषय में कु ल 55 हजार 30 अभ्यर्थी पंजीकृ त हुए थे। परीक्षा में 96.80 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनरल
आलोक राज ने बताया कि लेवल-2 के बचे हुए विषयों के रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिए जाएं गे। इसके बाद जल्द ही प्रदेश के स्कू लों को नए शिक्षक मिल जाएंगे।

.