91 विधायकों के इस्तीफे मामले की हाईकोर्ट में अब दोपहर 2.30 बजे होगी सुनवाई
प्रदेश के सियासत को राष्ट्रीय स्तर तक गर्मा देने वाले 91 विधायकों के इस्तीफे मामले की सुनवाई आज राजस्थान हाइकोर्ट में टल गई है। जिसके बाद अब दोपहर 2 बजे इसकी सुनवाई होगी। आज की सुनवाई में 91 विधायकों के इस्तीफे वापस लेने पर बहस होगी। चीफ जस्टिस पंकज मित्तल की खंडपीठ इस केस की सुनवाई करेगी।
लंबे समय तक कैसे मामले को लंबित रखा जा सकता है
बता दें कि पिछली सुनवाई में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ने दलील दी थी कि त्यागपत्र देने का अधिकार विधानसभा के नियमों के तहत है। लेकिन साथ यह भी नियम है कि त्यागपत्र देने वाला व्यक्ति उसे वापस नहीं ले सकता। तब कोर्ट ने पूछा था कि क्या कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति किसी फैसले को इतने लंबे समय तक लंबित रख सकता है।
इन मुद्दों पर आ होगी बहस
राठौड़ ने यह भी कहा था कि जो विधानसभा सचिव ने कोर्ट में जो बताया कि उनके 91 नहीं 81 विधायकों ने इस्तीफा दिया था। उन 81 में से भी 5 विधायकों ने इस्तीफे की फोटोकॉपी दी शायद वो सचिन पायलट के दोस्त होंगे। और इसमें भी सारे त्यागपत्र को 6 विधायकों ने लिन लगाकर विधानसभा को सौंपा। अब कोर्ट ने यह पूछा है कि जो भी त्यागपत्र दिया गया है उसके मूलप्रति कब और कैसे अध्यक्ष को दी गई है। अब इसी मुद्दे पर आज दोपहर 2.30 बजे बहस होगी और इस्तीफों के वापस लेने की विस्तृत जानकारी पेश की जाएगी।