होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

RBI की नई पॉलिशी, QR कोड स्‍कैन कर ATM मशीनों से निकाल सकेंगे सिक्के

05:18 PM Feb 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक खत्म हो गई है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में हुए फैसलों का ऐलान किया है। आरबीआई ने भारतीय बाजारों में सिक्कों की किल्लत को लेकर नया प्लान बनाया है। आरबीआई जल्द ही क्यूआर कोड पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने वाला है।

RBI जल्द लॉन्च करेगा पायलट प्रोजेक्ट

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को लगवाएगा। शुरुआत में आरबीआई के पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 शहरों में क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स लगाई जाएंगी। मॉनिटरी पॉलिसी के तहत आरबीआई लोगों के लिए सिक्कों की उपलब्धता सुलभ और आसान बनाने के लिए ये पहल कर रहा है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिक्कों को निकालने के लिए क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को इंस्टाल किया जाएगा। इससे 12 शहरों में लोगों को सिक्कों की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बैंक खातों में जितनी जमा रकम, उसी के आधार पर निकल पाएंगे सिक्के

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के फीडबैक के आधार गाइडलाइंस जारी की जाएगी। 12 शहरों में लगाई जाने वाली इस मशीनों से जो सिक्के निकलेंगे उतनी राशि ग्राहकों के बैंक खातों में जितनी जमा रकम है, उसी के आधार पर निकल पाएंगे। सिक्कों की पहुंच आसान बनाने के लिए आरबीआई ने ये कदम उठाया है। 12 शहरों में लगाई जाने वाली इन मशीनों से बैंक नोट्स की जगह सिक्के निकला करेंगे। इसके लिए ग्राहकों को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करना पड़ेगा।

आरबीआई ने रेपो रेट में की वृद्धि…

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी की बैठक के दौरान रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है। मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक सोमवार से शुरू हुई। एमपीसी की बैठक के नतीजे की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, एमपीसी की बैठक के दौरान 6 सदस्यों में से 4 सदस्य रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाने के पक्ष में थे। आरबीआई ने इसको ध्यान में रखते हुए रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया है।

रेपो रेट में वृद्धि से बढ़ेगी लोन की ईएमआई…

भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से अब आपके लोन महंगे होने वाले हैं। इससे आपके लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी। बता दें कि रेपो रेट वह दर है, जिसपर आरबीआई बैंकों को लोन देता है। आरबीआई की ओर से अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो बैंक से मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाती है। वहीं इसके विपरीत अगर रेपो रेट में कटौती से लोन की ब्याज दर भी कम हो जाती है।

रेपो रेट बढ़ने से अन्य लोन भी होंगे महंगे…

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले से एक तरह तो आपको लोन की ईएमआई बढ़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ आपके लिए कार-मकान खरीदना भी महंगा हो जाएगा। रेपो रेट के बढ़ने से आपके होम लोन , कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ने वाली है। वहीं ऑटो लोन और दूसरे अन्य तरह के सभी लोन महंगे हो जाएंगे। बता दें कि अगर किसी व्यक्ति ने पहले से ही बैंक से लोन लिया है तो उसे अब नई ब्याज दर से ईएमआई भरना होगा। ऐसे में अब पहले की तुलना में उसे अपने लोन पर अधिक ईएमआई चुकाना पड़ेगा।

Next Article