चुटकी बजाने जितना आसान है Smartphone का Password तोड़ना, बस ये स्टेप्स फॉलो करें
वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अपने स्मार्टफोन पर पासवर्ड नहीं लगा रखा होगा। लेकिन क्या होगा अगर आप पासवर्ड भूल जाएं या स्मार्टफोन लॉक हो जाए और सही पासवर्ड डालने पर भी अनलॉक न हों तो। जी हां, ऐसा संभव है। कई बार बच्चों के हाथ में मोबाइल आ जाता है और वे बार-बार गलत पासवर्ड डालने लगते हैं या गलत पैटर्न लगाते हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन लॉक हो जाता है।
ऐसा ही कुछ चीन के शंघाई प्रांत में हुआ था जब एक बच्चे ने अपनी मां के Apple iPhone को 48 वर्षों के लिए लॉक कर दिया था। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो घबराएं नहीं, यहां दी गई आसान सी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकेंगे और आपको स्मार्टफोन कंपनियों को पैसा नहीं देना होगा।
Google Device Manager का करें उपयोग
यह भी पढ़ें: WhatsApp Payments: अब वॉट्सऐप से भी भेज सकेंगे पैसे, ये है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल डिवाइस मैनेजर का उपयोग करना होगा। इसके लिए अपने Google अकाउंट से लॉग इन करके Google Device Manager ओपन कीजिए। यहां पर आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको अपना स्मार्टफोन भी दिखाई देगा। यहां पर आप अपने स्मार्टफोन को सलेक्ट कर निम्न स्टेप्स को फॉलो कर अपनी डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे।
Settings में अपने उस स्मार्टफोन/ डिवाइस को चुनिए जिसे अनलॉक करना है।
अब लॉक ऑप्शन को सलेक्ट कर नया पासवर्ड एंटर कीजिए।
अब आप अपने स्मार्टफोन की लॉक्ड स्क्रिन पर क्लिक कर नए पासवर्ड से अनलॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp की मदद से जानिए, इस वक्त आपके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड कहां पर हैं?
सीधे स्मार्टफोन से भी खोल सकते हैं अनलॉक स्क्रीन
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दीजिए।
दो मिनट बाद पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस करें।
इससे डिवाइस की स्क्रीन पर फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको इसे सलेक्ट कर फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन चुनना होगा।
फैकट्री रिसेट का ऑप्शन चुनने के बाद Wipe Cache ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
प्रोसेस पूरा होने के बाद फोन पूरी तरह से रिसेट हो जाएगा और अनलॉक हो जाएगा। हालांकि इस प्रोसेस में आपका पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।