लाल किताब के उपाय बदलेगें किस्मत, पेड़ लगायें, पक्षियों को डालें दाना
नये साल 2023 का जनवरी माह आधा निकल चुका है । बीते वर्ष में जो लोग अपने कार्य पूरे नहीं कर पाये हैं वो इस बार पूरा करने का संकल्प कर रहे हैं । इसके लिए लोग मेहनत के साथ भगवान और देवी-देवताओं को भी प्रसन्न करने में लगे हैं। हम आपको लाल किताब के कुछ उपाय बता रहे है जिनको करने से आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
वृक्षारोपण करें
अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए वर्ष में दो बार वृक्षारोपण करें । इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में 1 नीम,एक पीपल,3 कैर,3 बेल,3 आंवला ,5 आम और दस इमली के पेड़ लगाता है ,वह जन्म -जन्मांतर के चक्र से मुक्त हो जाता है। लिहाजा आप भी साल में दो बार वृक्षारोपण अवश्य करें।
कंबल का करें दान
इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है। जरुरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल दान करना अच्छा माना जाता है। लाल किताब के उपाय के अनुसार आप भी किसी जरुरतमंद को या मंदिर में कंबल का दान करें। ध्यान रहे कि यह कंबल काले और सफेद रंग का होना चाहिए। इसके साथ ही यह दान शनिवार को किया जाए तो,इससे राहु -केतु के दोष भी खत्म हो जाते हैं।
बजरंग बली को चढ़ाएं चोला
जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा पाने में बजरंग बली की पूजा बहुत प्रभावकारी होती है। इसके लिए वर्ष में दो बार हनुमानजी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं। इसके साथ ही बहते पानी में बताशे,रेवड़ी,सिंदूर और शहद बहाएं। इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और सफलता कदम चूमती है।
दिव्यांगों को कराएं भोजन
प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 दिव्यांगों, कन्याओं और सन्यासियों को भोजन अवश्य करवाएं। ऐसा आप साल में दो बार अवश्य करें ।अगर इनको भोजन कराना संभव ना हो तो,पशुओं को भोजन और चारा खिलाएं। पक्षियों के लिए दाना डालें । अपनी छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें। गौशाला में भी चारे का दान करें। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है और पुण्य फल मिलता है।