For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को राहत, इस मामले में अब भी लटकी है कार्रवाई की तलवार, देखें

जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर का स्वायत्त शासन विभाग ने निलंबन के आदेश को वापस ले लिया है। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना में निलंबन आदेश वापस लिया गया है। स्वायत शासन निदेशक हृदेश कुमार ने निलंबन का आदेश जारी किया था।
10:40 PM Sep 01, 2023 IST | Kunal bhatnagar
हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को राहत  इस मामले में अब भी लटकी है कार्रवाई की तलवार  देखें

जयपुर। जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर का स्वायत्त शासन विभाग ने निलंबन के आदेश को वापस ले लिया है। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना में निलंबन आदेश वापस लिया गया है। स्वायत शासन निदेशक हृदेश कुमार ने निलंबन का आदेश जारी किया था।

Advertisement

अतिरिक्त आयुक्त से झगड़े का मामला

जुलाई महीने में हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा से झड़प हो गई थी। कार्यालय में बुलाकर आयुक्त से मारपीट और बंधक बनाने का आरोप था। इसके बाद अपर आयुक्त ने मुनेश गुर्जर की इच्छा के अनुरूप कार्य नहीं किया तो मुनेश गुर्जर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अनशन पर बैठ गई।

नोटिस का अब तक नहीं दिया जवाब

अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा से झड़प के बाद मुनेश गुर्जर लगभग एक सप्ताह तक दिन-रात अनशन पर रहीं। अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा से झड़प के मामले में मुनेश गुर्जर ने शासन विभाग के नोटिस का अब तक जवाब नहीं दिया है। ऐसे में नए सिरे से मेयर मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई भी सकती है।

.