For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Earthquake In Turkey: मलबे में दबी जिंदगियों को बचाने की कोशिश, सामने आई राहत भरी तस्वीरें, इन वीडियो को देख सिहर उठेंगे आप  

10:46 AM Feb 08, 2023 IST | Supriya Sarkaar
earthquake in turkey  मलबे में दबी जिंदगियों को बचाने की कोशिश  सामने आई राहत भरी तस्वीरें  इन वीडियो को देख सिहर उठेंगे आप  

अंकारा। किसी ने सही कहा है जाको राखे साइंया मार सके ना कोय… यानी कि जिसके सिर पर खुद भगवान का हाथ हो उसे कोई नहीं मार सकता। फिर चाहे भूकंप, सुनामी, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदा ही क्यों ना आए। ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले तुर्की और सीरिया में आए भूंकप के बाद। जहां हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं भूंकप के बीच ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है, जिसे देख हर कोई सिहर उठेगा। मलबे में दबे लोग 24 घंटे से ज्यादा से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

Advertisement

मालूम हो कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को भीषण भूकंप आया। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। इस आपदा में अब तक 8000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और हजारों लोग अब भी घायल है। लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे सुरक्षाकर्मी और राहत बचाव दल अपनी जी जान लगा रहे हैं।

वहीं मलबे से बचाए गए लोगों की तस्वीरें देख लोग एक ही बात कह रहे हैं.. जाको राखे साइंया मार सके ना कोय। ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में छोटे से बच्चे को मलबे से बाहर निकाला गया। सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही बच्चे को हाथ में लिया तो ऐसा लगा मानों खुद भगवान उनकी रक्षा के लिए आए हों। एक सुरक्षा कर्मी ने बच्चे को हाथ में लेते ही पहले उसका सर चूमा फिर अगले सुरक्षाकर्मी तक पहुंचाया।

मलबे में दबी एक बहन अपने भाई के सिर को चट्टान से बचाने के लिए 17 घंटे तक भाई के सिर से हाथ नहीं हटाया। छोटे और मासूम बच्चों की यह तस्वीर देख हर कोई उनके लिए दुआ मांग रहा है। दोनों बच्चों को 17 घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। जब उन्हें बाहर निकाला गया तो दोनों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखी।

बच्चे बहुत मासूम और प्यारे होते हैं। जब उन्हें कोई चोट लगती है या वे परेशानी में होते हैं तो माता-पिता भी दुखी हो जाते हैं। कहते हैं कि बच्चा भगवान का रूप होता है। लेकिन जब उन्ही बच्चों को थोड़ा भी दुख होता है तो खुद भगवान उन्हें बचाने के लिए मानव रूप में आ जाते हैं। ऐसा ही मिलता-जुलता रूप बयां कर रही है यह तस्वीर जिसमें सभी राहतकर्मी भूकंप में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

(Also Read- तुर्की-सीरिया में भूकंप से प्रलय, 4 हजार लोगों की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहे हजारों लोग)

.