होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

देश में कोरोना से मिली राहत, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में आई कमी

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई हैं।
12:20 PM Jan 18, 2023 IST | ISHIKA JAIN

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में भी भारत में कोरोना केसेस को लेकर चिंता बनी हुई हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई हैं। जो कि राहतभरी खबर है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर अब 1,998 रह गई है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,81,361 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान गई है। वहीं संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है।

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 37 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,48,645 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

चार करोड़ के पार हो गए थे आंकड़े

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। वहीं पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Next Article