For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

95 फीसदी गिरकर 13 रुपए पर आया यह शेयर, खरीदने के लिए मची लूट

03:57 PM May 23, 2023 IST | Mukesh Kumar
95 फीसदी गिरकर 13 रुपए पर आया यह शेयर  खरीदने के लिए मची लूट

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। 23 मई 2023 को यह शेयर 13.04% की तेजी के साथ 13 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है। रिलायंस पावर में तेजी की वजह से निवेशक इस स्टॉक पर जमकर खरीददारी कर रहे है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 25 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 9.05 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4295 करोड़ रुपये है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

जानिए अचानक क्यों बढ़े रिलायंस पावर में तेजी?

रिलायंस पावर अपनी सहायक वीआईपीएल का कर्ज निपटाने के लिए कर्जदाताओं के सामने नया प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 1200 करोड़ रुपये की एक बार का समझौता (OTS) पेशकश की गई है। इस प्रस्ताव के मुताबिक कंपनी ने ऋणदाताओं को करीब 1,200 करोड़ रुपये अग्रिम नकद पेमेंट करने की पेशकश की है। उधारदाताओं में एसबीआई, एक्सिस बैंक, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। रिलायंस पावर का बकाया कर्ज 31 मार्च 2022 तक करीब 2,200 करोड़ रुपये था।

95 फीसदी तक गिर चुका है यह शेयर

बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 में 274.81 रुपए प्रति शेयर था, इस लिहाज से यह शेयर 95 फीसदी तक गिर चुका है। पिछले तीन महीने में यह शेयर 25% तक उछल चुका है। लॉन्ग टर्म में यह शेयर अपने निवेशकों को बर्बाद कर चुका है। हालांकि पिछले तीन साल में इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में यह शेयर 9.75% का रिटर्न दिया है।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
रिलायंस पॉवर लिमिटेड विद्युतीय उपयोगिताएं क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 4295 करोड़ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 25 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 9.05 रुपए है।

.